अस्त एक भ्रमित करने वाला शब्द हैं, कुछ अस्त नही होता, ना सूर्य न हमारी संस्कृति …

अस्त एक भ्रमित करने वाला शब्द हैं, कुछ अस्त नही होता, ना सूर्य न हमारी संस्कृति न वो प्रकृति जिसे हम पूजते हैं ।
असँख्य झंझावातों को सहन करने के बाद भी न सनातन का वैभव कम हुआ है, ना ही होगा ।
हम हैं और सूर्य एवं प्रकृति समान रहेंगे।

May be an image of 6 people, people standing and body of waterMay be an image of 8 people, people sitting, people standing and outdoors


Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *