आज " bankers institute of rural development" के आमंत्रण पर Guest faculty के रूप में मैंने कॉपरेटिव बैंक के नए ऑफिसर्स को संबोधित किया, 2 घंटे के इस "doubling the farmers income" सेशन में मेरा प्रयास रहा कि कैसे कोऑपरेटिव डेवलप हो और कॉपरेटिव बैंक नवीन प्रयासों के द्वारा किसानों के हित में और भी बेहतर कार्य कर सकें
उम्मीद करता हूं यह नौजवान कुछ परिवर्तन का प्रयास करेंगे और बिहार का ग्रामीण बेहतर उद्यमी बन सकेगा
COOPERATIVE बैंक्स किसानों की आमदनी दोगुनी करने में सबसे अहम भूमिका निभा सकते हैं
EGG SUFFICIENCY, banana, fish etc were discussed
जय सहकार

RCEP के ऊपर अपने विचार बताइये
बिना टेक्नोलाजी के डबल ईनकम सिर्फ एक चुनावी जुमला है, मोदी जी 89 हजार करोड़ मदद किसानो को दे कर क्या हासिल कर लेगे ……..वैल्यू ऐडिशन और प्रोडक्टीवीटी ईन दो चीजो से हम हिन्दुस्तानीयो की दुर दुर तलक कोई नाता है……. भगवान भरोसे सब चल रहा है.
Sir Why Not Focusing On Mushroom Farming Kashyap Sanjeev Srivastwa
बहुत खूब
प्रयास सराहनीय है ।
आज एबीपी न्यूज और रुबिका लियाकत ने सभी मीडिया चेनल्स को पीछे छोड़ दिया,,अयोध्या में सुनवाई के बाद, एक प्रोग्राम किया गया,जिसमे एबीपी न्यूज़ ने रुबिका को एंकरिंग की कमान सोपी**
रुबिका लियाकत को हम zee news से जानते है,इस पत्रकार को उनके अल्ला ने किसी अलग मट्टी से बनाया होगा*?इस पत्रकार की कोई जाति नही,देश सेवा इनका धर्म है,और आज इस मुस्लिम पत्रकार ने अयोध्या से जो एंकरिंग की है,उसे देश कभी भूल नही पाएगा**
रुबिका जब इस प्रोग्राम में live थी तब उनके सामने सभी हिंदू लोग प्रोग्राम में बैठे थे,,इस प्रोग्राम में रुबिका की वाणी ने इस्लाम को और हिंदुओ को भाईचारे का संदेश दिया,,रुबिका के मुह से निकलने वाला हर शब्द कीमती था,,रुबिका ने हर हिंदुओ की भावना का सम्मान किया,,
रुबिका की हर बात में एक गहरा मेसेज था,,जिन्होंने प्रोग्राम में उपस्थित सभी हिंदू मेहमानो को गीले शिकवे भूल कर,,आज के आनंद को धूमधाम से मनाने की अपील की***
हिंदुओ के प्रतिनिधि-साधुओं की भाषा मे उग्र सुर भी थे,पर रुबिका की एंकरिंग से ये सभी साधु भी मुस्लिम समाज को भाईचारा का संदेश देने लगे**साथ ही स्टूडियो में बैठे एक मुस्लिम विशेषज्ञ से भी रुबिका की बात हुई, जो मध्यस्थता पैनल में मौजूद थे,,रुबिका ने जब उन्हें सवाल किया कि आप आज कैसा महसूस कर रहे है,तब उस मुस्लिम स्कॉलर की जुबान,कट्टरता बयां कर रही थी,,जिसे रुबिका ने तुरंत नकारते हुए,मोहम्मद साहब का वास्ता दे दिया,और कहा मोहम्मद साहब ने कहा है कि किसी और की मालिकाना हक की ज़मीन पर अल्ला का घर न बनाए**इस बात से मुस्लिम पैनलिस्ट अपनी नज़रो में गिर गया**रुबिका ने अपने प्रोग्राम को सुरों के संग आगे बढ़ाया**
इस प्रोग्राम में रुबिका अयोध्या की बूढ़ी हिंदू औरतो से जब सवाल पूछ रही थी तब रुबिका लियाकत के भाव मे कोई नफरत नही थी,कोई जेहादी मानसिकता नही थी**
वाकई में ऐसे प्रोग्राम और रुबिका जैसे सच्चे पत्रकार ही भारत देश को जातिवाद से छुटकारा दिला सकते है**
एक मुस्लिम पत्रकार की ऐसी पत्रकारिता से हमे भी एक सिख लेनी चाहिए,,आज हम नफरत छोड़ें,,ताकि हमारी आनेवाली पीढ़ी नफरत से कोसो दूर रहेगी**?
एंकर रुबिका ने आज फिर से एक नारा ज़िंदा कर दिया
“हिंदू मुस्लिम भाई-भाई”
#ABPNews
#रुबिकालियाकत
#RubikaLiyaquat