एक साल पुरानी बात हैं, इसलिए दोबारा शेयर कर रहा हूं की इसके बावजूद हम लोगो ने यही सरकार चुना, दोषी कौन , हम या नेता ?
जय हिंद दोस्तों,
देखिए जहां स्वास्थ्य विभाग की सीनियर कंसलटेंट टेस्टिंग के अभाव में गुजर जा रहे हैं वही हमारे मंत्री जी विदेशी हस्पताल की तस्वीर लगा कर के अपना प्रचार कर रहे हैं, जो तस्वीर मंत्री जी ने अपने प्रचार में लगाई है वह शायद मलेशिया की, और जो तस्वीर मैंने लगाई है वह बिहार के स्वास्थ्य से संबंधित सीनियर अधिकारी जो टेस्टिंग की विलंब की वजह से गुजर गए
सीएजी, पटना के रिटायर्ड सीनियर एओ,वर्तमान में राज्य स्वास्थ्य सोसायटी, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के फाइनेंस कंसल्टेंट श्री के एल दास कोरोनावायरस से जंग हार गए। आज सुबह पटना एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली। पिछले 2 जुलाई से पटना एम्स में भर्ती थे। जांच में देरी एवं सैंपल लेने के 6 दिन बाद रिपोर्ट आना इस क्षति के लिए बड़ी वजह है।