कश्मीर के नवनिर्माण में अपना योगदान दीजिए
कश्मीर के किसानों के सेब सीधा बिना किसी बिचौलिए के सहकारिता के माध्यम से खरीदिए
खास बात यह है कि छठ व्रत को ध्यान में रखते हुए पवित्रता का विशेष ख्याल रखा गया है। निर्धारित क्षेत्र में कोई भी जूता-चप्पल पहन कर नहीं जा रहा है !
जीवन का कोई कार्य, वह व्यापार और अर्थोपार्जन ही क्यों न हो, यदि धर्म के अनुसार हो तो सभी की उन्नति तय है।
Source