किसानों को अब मोदी सरकार देगी 15-15 लाख रुपए, बस करना होगा ये काम…!
मोदी सरकार की नई पहल: किसान कंपनी बनाने पर अब केंद्र सरकार 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी. इसके जरिए किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी. लेकिन मदद पाने के लिए शर्तें लागू हैं.
10 सरकारी बैंकों के मर्जर पर वित्त मंत्री का बड़ा बयान, ग्राहकों पर होगा असर
NEWS18HINDI
LAST UPDATED: FEBRUARY 27, 2020, 5:56 AM IST
ओम प्रकाश
नई दिल्ली. मोदी सरकार (Government of India) किसान और कृषि (Indian Farmers) को आगे बढ़ाने के लिए उनके ग्रुप को 15-15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी. इसके लिए उन्हें एक कंपनी बनानी यानी किसान उत्पादक संगठन (FPO-Farmer Producer Organisation) बनाना होगा. सरकार ने 10,000 नए किसान उत्पादक संगठन बनाने की मंजूरी दे दी है. अगले 5 साल में इस पर 4,496 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसका रजिस्ट्रेशन कंपनी एक्ट में ही होगा, इसलिए इसमें वही सारे फायदे मिलेंगे जो एक कंपनी को मिलते हैं. यह संगठन कॉपरेटिव पॉलिटिक्स से बिल्कुल अलग होंगे यानी इन कंपनियों पर कॉपरेटिव एक्ट नहीं लागू होगा.
आम किसानों को होगा सीधा फायदा- एफपीओ लघु व सीमांत किसानों का एक समूह होगा, जिससे उससे जुड़े किसानों को न सिर्फ अपनी उपज का बाजार मिलेगा बल्कि खाद, बीज, दवाइयों और कृषि उपकरण आदि खरीदना आसान होगा. सेवाएं सस्ती मिलेंगी और बिचौलियों के मकड़जाल से मुक्ति मिलेगी.
अगर अकेला किसान अपनी पैदावार बेचने जाता है, तो उसका मुनाफा बिचौलियों को मिलता है. एफपीओ सिस्टम में किसान को उसके उत्पाद के भाव अच्छे मिलते हैं, क्योंकि बारगेनिंग कलेक्टिव होगी.
किसानों की आय बढ़ाने के लिए मोदी सरकार 10 हजार एफपीओ बनाएगी (File Photo)
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक ये 10,000 नए एफपीओ 2019-20 से लेकर 2023-24 तक बनाए जाएंगे. इससे किसानों की सामूहिक शक्ति बढ़ेगी.
कैसे मिलेंगे 15 लाख रुपये (What are Farmer Producer Organisations)- राष्ट्रीय किसान महासंघ के संस्थापक सदस्य विनोद आनंद ने बताया कि सबसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने एफपीओ बनाने के लिए जाने माने अर्थशास्त्री डॉ वाईके अलघ के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई थी. इसके तहत कम से 11 किसान संगठित होकर अपनी एग्रीकल्चर कंपनी या संगठन बना सकते हैं. मोदी सरकार जो 15 ल
Sir details bataye
is scheme pe workout to banta hai sir