किसान चर्चा
दिनांक: 2 जून 2019
स्थल: तिलोथा स्कूल, तिलोथा गांव
सिसवन प्रखंड , घुरघाट पंचायत
सिवान
समय: प्रातः 8.00 बजे
दिनांक: 2 जून 2019
स्थल: थियोसोफिकल सोसाइटी
जज कॉलोनी के सामने, म्युनिसिपल चौक
छपरा
समय: सायं 4.00 बजे
उद्देश्य: बिहार में खेती क्रांति लाने हेतु
वेटरन्स इंडिया एवं श्री संजीव श्रीवास्तव के सौजन्य से बिहार में आ रहा है एक क्रांतिकारी परिवर्तन:
एग लेयर फार्म
कमांडो राकेश रंजन एवं श्री सत्य प्रकाश अंडे के प्रोजेक्ट एग लेयर फार्म पर चर्चा करेंगे
बिहार बनाना
आई आई टी मुम्बई से टेक्नोलॉजी एवं डेवलपमेंट में स्नातकोत्तर कर चुके शोधकर्ता, श्री विशाल सिंह G9 कैवेंडिश केला की खेती के संदर्भ में चर्चा करेंगे
बकरी पालन
स्वयंभू मनु बकरी पालन एवं बकरियों के उचित रख रखाव पर चर्चा करेंगे
*सहजन खेती*
कमांडो राकेश रंजन सहजन की खेती एवं रख रखाव पर चर्चा करेंगे
किसान क्रांति के मसीहा