क्या गलतियां हमसे भी हो रही हैं ?
मैं बार-बार कहता हूं कि सोशल मीडिया और मीडिया के इस युग में हमारे नौजवान तर्क भूलकर अंधभक्त होते चले जा रहे हैं .
काफी इंतजार किया कि बिहार यूपी में जैसा हल्ला मुजफ्फरपुर shelter कांड के समय हुआ था वैसा ही इस बार भी होगा.
पर लगता है केरला की गाभिन हथिनी को जितना ध्यान एवं मीडिया का share मिला, उतना इंसान की बच्चियों को UP के shelter home कांड में नहीं मिला
अभी भी वक्त है संभल जाइए
हम हिंदू हैं, हमारे धर्म और सभ्यता में इतनी आजादी है कि हम अपने भगवान पर प्रश्नचिन्ह लगा सकते हैं
तो ऐसा क्या हुआ जो हम अपने नेताओं के हिसाब से घटनाओं पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं