गौरान्वित पल
"लेडी टार्ज़न" के नाम से मशहूर चाकुलिया प्रखण्ड (जोकि घनघोर जंगल से घिरा हुआ ओडिस्सा तथा पश्चिम बंगाल के सटा हुआ है ) , पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर की श्रीमती जमुना टुडू को भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया। जमुना टुडू दो दशकों से ज्यादा समय से झारखंड में अपनी जान की बाजी लगाकर जंगलों के संरक्षण कर रही है।
मेरे लिए भी यह क्षण गौरवानवित करने वाला है क्योंकि जमुना टुडू एक पशुपालक हैं मेरे पदस्थापन क्षेत्र कि तथा मैंने उन्हें बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया है। वे बकरी पालन हेतु ईक स्वम सहायता समूह भी चलाती है । प्रधानमंत्री मोदी जी के कामो से प्रभावित ये महिला , गरीब , आदिवाशी महिलावो को स्वावलंबन की पाठ पढ़ाती है तथा कृषि , पशुपालन के साथ साथ जल , जंगल , जमीन तथा प्रावरण के संगरक्षन के लिए समर्पित है । समाज के निचले पैदान पर खड़ा होकर समाज केलिए अनुकरनिए कार्य करनेवाली ईस लेडी टारजन को पद्मश्री पुरस्कार प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी को बंदन ।
जमुना टुडू जी को ढेरो बधाइयां एवं शुभकामनाएं ! हम सभी बेहद गर्वान्वित महसूस कर रहे है।
Rajesh Kumar Singh ka lekh jo Siwan se hain
ACHEY DIN : this government has changed the PADMA profile from ELITIST to people who MATTER
Jai Shree Ram
Jai ho. Jai shree Ram