जय हिंद साथियों,
देश का माहौल Citizenship amendment bill जो अब act बन चुका है और NRC को लेकर बहुत खराब हो रहा है,
माहौल खराब करने वालों का काम है माहौल खराब करना, पर क्या एक जिम्मेदार शहरी का ,एक जिम्मेदार नागरिक का यह कर्तव्य नहीं है कि वह सही information आम शहरीयों के बीच में फैलाएं ,उन्हें एनआरसी के लिए तैयार करें तथा उनके संदेह एवं anxiety को कम करें.
मैं अपील करूंगा अपने साथियों से खासकर के वकील साथियों से, बुद्धिजीवियों से एवं गांव गांव में फैले हुए रिटायर्ड फौजियों से कि आप लोग इस कार्य में सहयोग करें,
जिला जिला में अपना एक समिति बनाकर के जमीन पर काम करें,
राजनीति जिस चीज में घुस जाए उससे लोगों का भला नहीं होता है, नियत जरूरी है
मेरा सभी साथियों से विनम्र निवेदन रहेगा कि हम लोग कुछ पॉजिटिव और अच्छा काम करें,
गंदी और ओछी राजनीति से अगर टकराना है तो अच्छे और पॉजिटिव काम करिए
एक छोटा सा एक पन्ने का डॉक्यूमेंट, सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट, चंद गांव में मीटिंग वह काम कर सकती है जो इस देश को जोड़ सकें,
दुनिया में बुराई तभी तक बिकती है जब तक अच्छे लोग खड़े ना हो जाए
हाथ पर हाथ रखकर बैठने से और सोशल मीडिया पर हल्ला करने से अच्छा है कि हम जमीनी काम करें और इस देश को सही मायने में सारे जहां से अच्छा बनाएं
आपका संजीव श्रीवास्तव
आप गलत फैमि में है,किसी को caa से कोई दिक्कत नही है,पर बात ये है कि लोग (अल्पशंख्यक)ओर नेहरू परिवार को ये बात हजम नही हों रही कि हिंदुस्तान में ऐसे कैसे हिन्दू सम्राट पैदा हो गए है जो इतनी जल्दी सब मट्ठा कर दे रहे है।
excellent post