बड़हरिया की सुनिए भाग 3
बिहार की बाढ़
जय हिंद साथियों,
कर्म का एक सिद्धांत आप लोगों ने बहुत सुना होगा "जैसा करोगे वैसा भरोगे'
जो नहीं सुना होगा वह है "अगर नहीं करोगे तो भी भरोगे"
जब बड़हरिया सालों से पानी में डूबा रहा, तो कोई नहीं बोला,
सरकार ने कोर्ट के आदेश तक की अवहेलना की
अब पूरा बिहार इसे भोग रहा है, चारों तरफ छोटी-छोटी नदियों और कचारो की हत्या कर दी गई है
पानी बड़हरिया के लिए समस्या थी अब पूरे बिहार के लिए है
मैं पूरे दावे के साथ कहता हूं बाढ़ बिहार सरकार के करप्शन की वजह से आती है और दुगुना करप्शन लाती है
Source