मोदी है तो मुमकिन है का कमाल,
रात को 1:00 बजे तक विभागीय कार्य करते नजर आए माननीय पशुपालन मंत्री श्री गिरिराज सिंह, कल रात को 12:30 पर पोल्ट्री संघ के प्रतिनिधि मंडल से मिले माननीय मंत्री( फोटो में तिथि तथा समय अंकित)
——————————————
मोदी सरकार में पशुपालन मंत्री श्री गिरिराज सिंह पशुपालकों की समस्याओं को दूर करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं, इसी क्रम में उनसे आज बिहार के एक प्रगतिशील पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन का डेलिगेशन मिला जिसका नेतृत्व श्री संजीव श्रीवास्तव जी कर रहे थे। डेलिगेशन के द्वारा माननीय मंत्री जी को विस्तृत में बताया गया कि कैसे राज्य के अंडा उत्पादक लेअर फार्मर तथा ब्रायलर मुर्गी उत्पादक आज कठिन दौर से गुजर रहे हैं उनका लागत मूल्य भी नहीं आ पा रहा है। इस दौरान मंत्री जी ने चर्चा किया कि कैसे मुर्गी उत्पादकों अंडा उत्पादकों का लागत घटाया जा सकता है इसके विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया उन्होंने सुझाव दिया कि यदि जैविक अंडा तथा जैविक तरीके से मुर्गी पालन का उत्पादन किया जाए जो स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर होगा तथा मुर्गी पालक भाई ज्यादा से ज्यादा पैसा प्राप्त कर सकेंगे उसको ऑर्गेनिक चिकन तथा ऑर्गेनिक अंडा के रूप में बेचकर। इसके अलावा बिहार में एनईसीसी NECC का एक सेंटर खोलने पर चर्चा की गई। मंत्री जी ने बताया कि कैसे सहजन जिसको की अंग्रेजी में मोरिंगा कहते हैं का इस्तेमाल पशु के पूरक आहार के रूप में किया जा सकता है.
Great…
vicky kumar raj