राष्ट्रीय स्तर पे सब ये साबित करने में लगे है की कौन बड़ा हिंदु हैं, किसका जनेव 21 सूत का हैं, नया सूत्र, नया सवाल ये ही है।
बिहार में अभी भी मेरा 16 vs तेरा 15 चल रहा हैं
और जनता को ये सवाल पूछने की फुरसत ही नहीं हैं की स्वर्गीय वीरेंद्र पासवान को रोजगार की तलाश में कश्मीर क्यों जाना पड़ा ? क्यों…