सभी मित्रों एवं सहकारजनो से सादर गुज़ारिश और निहोरा है कि बिहार की पावन धरती पाटलिपुत्र के बापू सभागार में दिनांक 23 फरवरी 2020 को 9.30 पूर्वाह्न में ऐतिहासिक सहकारिता महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पैक्स,व्यापार मंडल एवं अन्य सहकारी समिति के अध्यक्षों के अतिरिक्त देश के नामचीन राष्ट्रीय स्तर के सहकारी नेतागण,प्रबंध निदेशक एवमं बोर्ड के निदेशक भी शिरकत करेंगे।
उक्त सम्मेलन में परिचर्चा का विषय होगा "किसानों की आय दुगुनी करने में कृषि एवं सहकारिता की क्या भूमिका होगी"
यदि आप भी इस ऐतिहासिक सहकारी महासम्मेलन के अद्भुत पलों के गवाह बनना चाहते हैं तो 14th फ़रबरी तक निश्चित रुप से आपको अपना नाम फ़ोटो सहित ,पिताजी का नाम,मोबाइल नंबर, जिला का ब्यौरा बिस्कोमॉन टावर 3rd फ्लोर में समर्पित करना आवश्यक होगा।
