IIM Kolkata Innovation park के incubatee श्री कल्याण खोलें के मार्गदर्शन में बिहार के हर गांव हर पंचायत में बकरी के एफपीओ का निर्माण का संकल्प लिया गया हाजीपुर में एक ट्रांजिट कैंप बनाने का भी फैसला लिया गया ताकि बहुत जल्द पूरे बिहार में बकरियों प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हो बहुत जल्द हर गरीब के घर बकरी पहुंचे इसके लिए रिटायर्ड सैनिकों ने संकल्प लिया सैनिकों के अलावा बहुत से FPO & NGO इस कार्य में सहायता करेंगे बकरियों को गरीबों का ATM बोला जाता है, बकरियों के साथ-साथ चारागाह का अभी डेवलपमेंट किया जाएगा
बकरी के बिजनेस मैं जो inherent difficulties रहती है उन सब को इस मॉडल में दूर किया गया है
जो भी व्यक्ति या संस्था हमसे जुड़ना चाहे वे संपर्क करें

Kya project hai sir detail me bataiye….9973455674.. Whatsapp no.
9304711658 contact no.
8298314031
Ham aapke Sanstha se judna chahte hai 7005180554
श्रीमान जी सरकार के तरफ से पशुपालन (बकरीपालन) पर मुफ़्त प्रशिक्षण मुहैया कराने की आवश्यकता हैं, जो की अपेक्षा के अनुरूप नही हैं, एवं किसानों को उच्च नस्ल की बकरियों का वितरण भी आवश्यक है ,जिससे बकरी पालकों का स्थिति में सुधार हो।