बिहार राज्य के गोपालगंज ज़िले के महाइचा गाँव के मूल निवासी श्री संजीव श्रीवास्तव, जो की राज्य नवप्रवर्तन परिषद (स्टेट इनोवेशन काउंसिल), बिहार के सदस्य भी थे, उनके कदम बिहार मे अंडा उत्पादन एवं मुर्गी पोषण के क्षेत्र मे कृषकों को लेकर एक बड़े बदलाव की तरफ अग्रसर हो रहा है ।
29 अप्रैल 1973 को बैरकपुर कैंट, कोलकाता मे जन्मे संजीव श्रीवास्तव एक भारतीय सेना के अधिकारी के परिवार से संबंध रखते हैं जिनके पिता श्री रमापति प्रसाद श्रीवास्तव, इंडियन आर्मी (भारतीय थल सेना) के एक अधिकारी रह चुके हैं और माता जी श्रीमती सीमा श्रीवास्तव एक होम मेकर हैं । इनकी बड़ी बहन रश्मि श्रीवास्तव हैं जिनके पति राजेश सिन्हा जी भी आर्मी मे लेफ्टिनेंट कोलोनेल (लेफ्टिनेंट कर्नल) हैं । इनके अलावे इनके एक छोटे भाई हैं श्री रोहित श्रीवास्तव जो क्विक हील एकेडमी नाम की एक IT एडुकेशन संबंधी कंपनी में बतौर निदेशक कार्यरत है ।
बात करें इनकी खुद के प्रारम्भिक शिक्षा की तो इनकी पढ़ाई भारत के विभिन्न स्थानों पर (जहां पर भी इनके पिता जी का स्थानांतरण हुआ) वही के आर्मी स्कूल एवं केन्द्रीय विद्यालय मे पूरी हुई ।
इसके बाद इनहोने सैनिक की ट्रेनिंग भी पूरी की, फिर कई सालों तक बैंक मे बतौर बैंक कर्मी काम किया और जब इस दायरे मे रह कर भी एक चाहत जो की उद्यमिता के बीज को बोने की थी, वो पूरी ना हो सकी तो फिर कई अलग तरह के व्यापार भी किए। जिनमे फ़ाइनेंस, आईटी सिक्यूरिटी, वर्मी कोमपोस्ट आदि के व्यापार शामिल है। जो ओड़ीशा, बंगाल एवं बिहार के विभिन्न जिलों मे विस्तृत हैं ।