The silver lining.
कोरोना के बाद हिंदुस्तान को अपने खानपान , संस्कृति एवं खाद्य सामग्री की जोरदार मार्केटिंग करनी चाहिए
पंजाब और बिहार लगभग एक जैसे राज्य हैं मगर पंजाब एक स्पेशल स्टेट है और हम अभी भी स्पेशल स्टेटस की भीख मांग रहे हैं और उस पर राजनीति कर रहे हैं
आपके पास भी कोई खनिज पदार्थ नहीं है और चारों तरफ जमीन से घिरा है जैसे हम
जल जोर और जमीन यही हमारी ताकत है और उनकी भी,
पंजाब और हमारे में फर्क है उद्यमिता का
इसे मिटाना जरूरी है

सर जी , आपके विचार उत्तम है , बिहार अंडा, मछली, पॉल्ट्री और मटन उत्पदान में असीम संभवनाएं हैं । यहां खनिज संपदा नही है , खेती भी बाढ़, सुखाड़ से प्रभावित रहता है
बिलकुल सही कहा आपने भैया